नई दिल्ली। हेमानी भंडारी (एचटी), अप्रैल 25 -- दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की मानहानि केस में दिल्ली पुलिस ने सोशल एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले ही दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। डीसीपी (साउथ ईस्ट) रवि कुमार सिंह ने मेधा पाटकर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मेधा पाटकर को शुक्रवार सुबह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। दोपहर में उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।" साकेत जिला कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज (एएसजे) विशाल सिंह ने 23 अप्रैल को मेधा पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। वह वी.के. सक्सेना द्वारा दायर मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद प्रोबेशन पर रिहा होने की शर्तों 25,000 रुप...