समस्तीपुर, जून 13 -- विभूतिपुर। प्रखंड के खोकसाहा स्थित एक निजी विद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं के सम्मान में समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता व संचालन शिक्षक राजा राम महतो ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताया कि राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा में लगभग प्रत्येक वर्ष यहां के बच्चे सफल होकर क्षेत्र का नाम रौशन करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी तीन बच्चे शिवम् कुमार (136 अंक), सुष्मिता कुमारी सुषमा (129 अंक), दीपक कुमार (123 अंक) प्राप्त कर सफल हुए हैं। इन्हें अब सरकार की ओर से 12 हजार रुपए सालाना, चार वर्ष तक मिलेंगे। इस तरह इनकी पढ़ाई आसानी से संभव हो सकेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि ये तीनों बच्चे मेहनती और विनम्र हैं। इनके उज्ज्व...