दुमका, नवम्बर 4 -- दुमका, प्रतिनिधि। किसानों ने दुमका जिला के महुआडंगाल स्थित मेधा डेयरी के दुग्ध संग्रहण केंद्र में लगे मशीन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है। किसानों का कहना है कि केंद्र में लगे मशीन की जांच रिपोर्ट में अंतर आ रहा है। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। दुमका के किसान नितेश कुमार यादव ने मामले की शिकायत सोमवार को महुआडंगाल स्थित मेधा डेयरी के दुग्ध संग्रहण केंद्र में पहुंचकर केंद्र में मौजूद दुग्ध मित्र से किया। मौके पर उनके द्वारा लेकर पहुंचे दुग्ध को दो बार केंद्र में लगे मशीन से जांच कराया गया। दोनों बार की जांच में अंतर पाए जाने के बाद किसान ने मशीन में गड़बडी का आरोप लगाते हुए किसानों का आर्थिश शोषण किए जाने का आरोप लगाया गया। मौके पर मौजूद एक अन्य किसान ने भी बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा भी शिकायत किए जाने के ...