बेगुसराय, जून 9 -- बीहट। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा में मध्य विद्यालय बीहट की तीन छात्राएं सफल रहकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। एचएम रंजन कुमार ने बताया कि ऋषिका कुमारी 129, वैष्णवी कुमारी 126 तथा प्रीति कुमारी 116 अंक प्राप्त कर राष् ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल रही। रंजन कुमार ने बताया कि मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षाओं में सतत योगदान देने वाली अनुपमा सिंह तथा स्वयंसेवी शिक्षक राजन कुमार के परिश्रम के बलबुते छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। एचएम ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद छात्राओं तथा शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...