समस्तीपुर, जून 11 -- मोहिउद्दी। मेधा छात्रवृत्ति में मोहिउद्दीननगर के विभिन्न विद्यालयों से आठ छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरचक नंदनी की दीपिका कुमारी ने सर्वाधिक 180 में से 135 अंक लाने का गौरव हासिल किया है। चयनित सभी बच्चों को वर्ग नौंवी से 12 वीं तक प्रत्येक माह 1000 रूपये मिलेगा। परिणाम सूची के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरचक नंदनी की दीपिका कुमारी ने 135 और आफरीन खातून ने 114 अंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार मध्य विद्यालय नंदनी के सेम्स राज ने 128, मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती के गौतम कुमार को 120 अंक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलथरा की अन्नू कुमारी को 119 अंक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिहपुर के शिवम कुमार को 111 अंक, मुस्कान कुमारी को 91 अंक एवं अभय कुमार ने 84 अंक लाकर मेधा छात्रावृत्...