गोपालगंज, अगस्त 13 -- -नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन -आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज, बैंक खाता विवरण और आय प्रमाण पत्र जरूरी कुचायकोट, एक संवाददाता। भारत सरकार की मेधा छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय मदद देकर उनकी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रखना है। अब इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इच्छुक विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर पहले पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज, बैंक खाता विवरण और आय प्रमाण पत्र जरूरी है। पंजी...