कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज, संवाददाता। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 41 मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।बदा दें कि इस बार जिले में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के 22 एवं इण्टरमीडिएट के 19 छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। इसमें इण्टरमीडिएट में प्रदेश स्तर पर टाॅप 10 की सूची में 9वीं रैंक लाकर अनुराधा राजपूत ने जनपद का मान बढ़ाया। जबकि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर का 90.72 प्रतिशत तथा प्रदेश स्तर पर 90.11 प्रतिशत रहा। वहीं इण्टरमीडिएट में जिले का 83.95 प्रतिशत तथा प्रदेश स्तर पर 81.15 प्रतिशत रहा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मेधावियों ...