कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- नगर पालिका परिषद भरवारी पानी टंकी रोड स्थित सरस्वती बाल मंदिर स्कूल में रविवार को मेधा अलंकरण समारोह आायोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह गौतम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। इस दौरान उपस्थित बच्चो ने कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम देख दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। इसके उपरांत विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को अंक पत्र वितरित किया गया। उपस्थित बच्चो व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजेश गौतम ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए नये सत्र में प्रवेश के लिए बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मीना, शिवानी, सीमा, बिपिन आकाश, करन सहित तमाम टीचर व बच्चें मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...