हापुड़, अगस्त 1 -- श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड हापुड़ में अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता, मैनेजर एस्टेट नरेश कुमार अग्रवाल को एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट करते हुए मंच तक ले जाया गया। इसके तत्पश्चात सभी ने मां सरस्वती की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत नव निर्वाचित छात्रा हेड गर्ल ख्याति शर्मा को मंच पर बुलाकर किया। भूतपूर्व हेड गर्ल सृष्टि त्यागी को भी आमंत्रित किया। प्रधानाचार्या पारुल शर्मा और मैनेजमेंट कमेटी ने हेड गर्ल ख्याति शर्मा, उप हेड गर्ल सबीहा, अध्यक्ष इंदु, उपाध्यक्ष संभावना, महासचिव सलोनी, सचिव सुहानी, खेल कप्तान शगुन, अप खेल कप्तान कनक को सम्मानित किया गया। ...