मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड व जिले की लिस्ट में अपना स्थान बनाने वाली हाई स्कूल की मेधावी छात्राओं को एसडीएम विनय कुमार सिंह व पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने घर पहुंच कर सम्मानित किया। इस बीच परिवार के लोग व कालेज स्टाफ मौजूद रहा। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ तो नगर के डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा रुस्तम नगर सहसपुर के शिवधाम कॉलोनी निवासी रितु गर्ग पुत्री सचिन गर्ग ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।बिलारी के मोहल्ला अंसारियान निवासी ईरम फातिमा पुत्री मोहम्मद मारूफ ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्वारखेड़ा गांव की अंजली मौर्य ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। डॉ देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीनों छात्राओं के टॉपर होने की जानकारी जैसे ही एसडीएम विनय कु...