विकासनगर, अक्टूबर 17 -- राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में मेधावी छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू सम्मान से नवाजा गया। शुक्रवार को आयोजित समारोह में अन्य छात्राओं को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रौथाण ने कहा कि किसी भी विद्यालय का संचालन समाज की सहभागिता के बिना नहीं किया जा सकता है। छात्र-छात्राओ के विकास में भी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय अवकाश के बाद उनकी गतविधियों पर अभिभावक और समाज ही नजर रखता है। उन्होंने कहा कि समाज और शिक्षक मिलकर ही देश के जिम्मेदार नागरिक तैयार करते हैं। कहा कि विद्यार्थी की सफलता में उसकी माता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी भावना के तहत सरकार द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की माता को कमला ने...