झांसी, मई 7 -- झांसी, संवाददाता जनपद में यूपी बोर्ड के टॉपर को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम ने हाईस्कूल और इंटर के बच्चों को सम्मानित किया। मेधावी बच्चों के डीएम से सम्मान पाकर चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल और इंटर के टॉपर से कहा कि जीवन में बढ़ने के लक्ष्य तय रखें। गौरी फाउंडेशन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष-2025 के बोर्ड परीक्षाओं के मेधावियों के सम्मान समारोह में मेधावियों से कहा गया कि ये तो शुरुआत है, मेहनत और लगन से हर मंजिल आसान हो जाती है। कार्यक्रम में करीब 34 मेधावियों को सम्मानित किया गया। मंगलवार कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च ...