मुरादाबाद, मई 11 -- एमएल एकेडमी करनपुर में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रविवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड में प्रदेश स्तर पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर रही चाहत यादव सहित सभी मेधावी छात्र- छात्राओं को समारोह में सम्मानित किया गया। एमएल एकेडमी करनपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा चाहत यादव ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है, जबकि मंडल स्तर पर दूसरे स्थान पर रही, इसके अलावा अन्य कई विद्यार्थी टॉपर सूची में शामिल रहे हैं, जिसे लेकर रविवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंधक कुलदीप यादव और संचालक सुनील कुमार यादव की देखरेख में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह और नारायणी सेना कृष्ण यह राष्...