संभल, दिसम्बर 14 -- बहजोई, संवाददाता। कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रोफेसर महेश चन्द्र अग्रवाल स्मृति दिवस एवं मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मां शारदे व पुरोधा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सरस्वती वंदना के बाद छात्र छात्राओं ने नृत्य, नाटक, कविता व लोकनृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा हरेन्द्र सिंह रिंकू ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलते हैं। विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने विद्या भारती द्वारा संचालित शैक्षिक संस्थानों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस बीच 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं समेत विद्यालय में प्रथम, द्विती...