लखनऊ, अगस्त 24 -- रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी में रविवार को मैत्री महिला क्लब साउथ सिटी की ओर से तेलीबाग के रामभरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज के कक्षा नौ से 12 तक के मेधावी व निर्धन परिवार के छात्रों को बैग, किताब, कापी व लेखन सामग्री वितरित की गई्र। इस मौके पर क्लब की प्रमुख डॉ.अनीता सोनी ने कहा कि जो बच्चा अपनी कक्षा में प्रथम आएगा, उसे कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा और आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च मैत्री महिला क्लब उठायेगी। उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि वह मेहनत से पढ़ाई करें, क्लब उनके साथ है और हमेशा सहयोग करता रहेगा। कार्यक्रम में डॉ कुसुम लता सिंह, डॉ निशा सिंह, स्वाती सिंह कैन, संध्या सिंह, सविता प्रकाश, ममता अहिरवार, अनामिका सिंह, अल्पना, द्रौपती दोहरे दीपा, मीनाझी, प्रभावती देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...