बगहा, दिसम्बर 23 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स के अंतर्गत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में चयनित मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को गणित के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में गणित की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित को बोझ नहीं, बल्कि अवसर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गणित केवल एक विषय नहीं, बल्कि समस्या समाधान, नवाचार और विश्लेषण क्षमता की नींव है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एव...