मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- सुभाष चंद त्यागी चैरिटेबल ट्रस्ट, मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में स्वर्गीय पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद त्यागीकी पुण्य स्मृति में यूपी बोर्ड में जिले स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि डा. नवाज देवबंदी, डीआरडीओ में पूर्व सह निदेशक सतीश कुमार त्यागी, पीईएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्यागी, अजय शर्मा, अर्चना त्यागी, विजय त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान डा. नवाज देवबंदी ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत और लगन से अध्ययन करने के लिए कहा ताकि वह भविष्य में और नई कीर्तिमान स्थापित कर सके। सतीश कुमार त्यागी ने छात्र-छात्राओं को कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है, आपको इसके लिए दि...