कुशीनगर, मई 4 -- कुशीनगर। गोतुल इंडिया की तरफ से शनिवार को पडरौना के ब्लॉक सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। पडरौना के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. केपी गोंड की तरफ से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि गोतुल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. संजय कुमार रहे। इस समारोह में गोंड बिरादरी के निर्धन परिवारों के ऐेसे मेधावी विद्यार्थी, जो प्रशासनिक सेवा, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में धनाभाव के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे, उनकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का खर्च उठाने का निर्णय लिया गया। इस समारोह में डॉ. संजय कुमार सहित विशिष्ट अतिथि संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयश्री, राष्ट्रीय महासचिव रामबिलास, प्रोफेसर प्रवीण गोंड सहित अन्य अतिथियों के स्वागत के साथ क...