रुद्रपुर, जुलाई 22 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश की अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान के लिए आवे न शुरू कर दिए गए हैं। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा मदरसा बोर्ड (मुंशी,मौलवी, आलिम) से वर्ष 2025 में 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण छात्राएं ले सकती हैं। योजना के तहत 60 से 70 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को 10,056 रुपये, 70 से अधिक अंक पाने वालों को 20,000 रुपये तथा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदनी तोमर ने बताया कि आवेदन के लिए छात्रा की आयु 1 जुलाई 2025 को 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1,03,020 ...