बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- मेधावी बच्चों को सम्मानित करेगा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह 16 जुलाई को होगा। पटना के रवींद्र भवन में होने वाले कार्यक्रम में बिहार भर से पहुंचने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर शेखपुरा में भी संगठन के अध्यक्ष आशीष रंजन कुमार ने तैयारी तेज कर दी है। उन्होंने बताया कि समारोह में सीबीएसई, आईसीएसई तथा बिहार बोर्ड से 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह सर्वोदय ज्ञान भारती (चांड़े) के संचालक ने कहा कि कड़ी मेहन और लगन के पश्चात उत्कृष परिणाम प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन करने वाले 10वीं एवं 12वीं के छात्र ...