लखीमपुरखीरी, मई 15 -- लखीमपुर। शहर के लॉ मटीना स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। प्रबंधक असद रशीद व प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इंटर में तोषक अंश ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टाप किया। दूसरे स्थान पर ज़ैनब गौरी 92.4 प्रतिशत के साथ रहीं। तीसरे स्थान पर ज़ैद मुशीर 90.6 प्रतिशत अंक लाकर रहे। इसी तरह से हाईस्कूल में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर जीत प्रताप सिंह विद्यालय टापर बने। कुशाग्र अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व अथर्व अरोड़ा 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के टाप-10 बच्चों में माज अहमद खान 94.4, माही राज 94.2, अनुषा सिद्दीकी 94, अग्रणी मिश्रा 93.4, ...