बागपत, अगस्त 2 -- कस्बे के दानवीर सेठ स्वर्गीय शीतल प्रसाद जैन की पुण्यतिथि पर जैन इंटर कालेज के मेधावी बच्चों को छात्रवृति के रूप में नगद राशि और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने उनको याद कर चित्र पर पुष्प अर्पित किए। पाश्र्वनाथ डवलेपर्स जैसी बडी कम्पनी के संस्थापक शीतल प्रसाद जैन ने अतिश्य क्षेत्र बडागांव में साधुवृति आश्रम की स्थापना की। शुक्रवार को उनकी 17वीं पुण्य तिथि पर जैन इंटर कालेज में मेधावी बालक सम्मान कार्यक्रम हुआ। इसमें हाई स्कूल के नव्या गुप्ता, हर्षित चौहान, मौहम्मद रिहान और इंटरमीडिएट के ईशा, उवैश और इकरा को बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए छात्रवृति के रूप में नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने दानवीर सेठ शीतल प्रसाद जैन और उनके पुत्रों की समाजसेवी सोच की प्रशंसा की। भारतीय जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज ...