बदायूं, जुलाई 30 -- एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के उन बच्चों को सम्मानित किया, जिन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। एसएसपी कार्यालय में आयोजित समारोह में मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। सम्मान पाने वालों में मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह की पुत्री शगुन चौधरी 98 फीसदी, आरक्षी जयपाल सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी 94 फीसदी और मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार के पुत्र आयुष यादव 92.80 फीसदी शामिल रहे। इस मौके पर एएसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...