मधुबनी, जून 26 -- पंडौल,एक संवाददाता। अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन सेरोमनी कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीश्वर एकेडमी सरिसब-पाही प्रांगण में किया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुरूआत आगत अतिथि माया नाथ मिश्र,शांति नाथ मिश्र,अशर्फी कामती,मदन झा,मधुकर झा,विद्यालय प्रधानाध्यापक चन्द्र मोहन ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों को मिथिला परम्परा अनुसार सम्मानित भी किया गया। स्वागत भाषण मदन झा ने किया। कार्यक्रम का रूप-रेखा संस्था के संस्थापक विक्की मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में इस वर्ष के 10वीं विद्यालय टॉपर शिवम कुमार, पहले बॉयज टॉपर शिवम कुमार, दूसरे बॉयज टॉपर सागर कुमार, पहला गर्ल्स टॉपर शालिनी कुमारी, दूसरा गर्ल्स टॉपर प्रिया कुमारी, 12 वीं साइंस टॉपर बब्लू कुमार, 12वीं आर्ट्स टॉपर गुड्डी कुम...