कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। श्री जायसवाल सभा कानपुर ने डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल समर्पित समारोह लाजपत भवन, मोतीझील में आयोजित किया। डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके शोध के माध्यम से सिद्ध किया गया कि भारत का इतिहास गुलामी का इतिहास न होकर संघर्षों का इतिहास रहा है। इस अवसर पर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, बुजुर्गों का सम्मान किया गया और विवाह हेतु युवक-युवती परिचय कार्यक्रम किया गया। डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल को ''भारत रत्न'' की उपाधि से अलंकृत करने और कानपुर नगर निगम से उनके नाम पर पार्क विकसित करने की मांग की। कार्यक्रम में डॉ. आरबी जायसवाल, हरीकृष्ण, अजय जायसवाल, समालखान, अनूप विनयाल, बीडी जायसवाल, वीरेन्द्र सिंह जायसवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...