पीलीभीत, जून 16 -- लिटिल एंजिल्स स्कूल से वर्ष 2023-24 के इंटरमीडिएट पास छात्र मो. फरदान यासीन खान और मो. जव्वाद यासीन खान ने इस वर्ष नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की। शहर निवासी यासीन खान और नसीम जहां के पुत्र फरदान यासीन खान एवं जव्वाद यासीन खान दोनों जुड़वा हैं। दोनों ने ही अपने द्वितीय प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। फरदान ने 524 अंक प्राप्त करके नीट ऑल इंडिया रैंक 28730 और जनरल कैटिगरी रैंक 11310 हासिल की। इसी प्रकार जव्वाद ने 573 अंक प्राप्त करके नीट ऑल इंडिया रैंक 4853 एवं जनरल कैटिगरी रैंक 2397 हासिल की परिणाम आने के बाद उनके घर में बहुत खुशी का माहौल है। मेधावी के पिता का कहना है कि विद्यालय स्तर पर भी बच्चों ने मेहनत से पढ़ाई की। यही क्रम बनाए रखा। सफलता की सूचना से लिटिल एंजिल्स स्कूल में भी खुशी का माहौल है।

ह...