रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ. लालचंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्थान के तत्वावधान में अग्रसेन भवन में चल रहे आठ दिवसीय 35वें एक्युप्रेशर सह चुंबकीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन किया गया। मुख्य अतिथि रांची नगर निगम की डॉ. किरण कुमारी और विशिष्ट अतिथि प्रवीण लोहिया उपस्थित थे। डॉ. किरण कुमारी ने कहा कि वह इस चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार करने और झारखंड सरकार से इसे मान्यता दिलाने का प्रयास करेंगी। 35वें प्रशिक्षण शिविर में 11 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा दी। विजेताओं को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मेडल एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...