उरई, मई 3 -- कोंच, संवाददाता। नगर में स्थित एसटीके बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने छात्राओं को प्रमाणपत्र, मेडल और शील्ड प्रदान किए। इंटरमीडिएट में हर्षिता गुर्जर ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनिका अग्रवाल, निकेता राठौर, अंजली कुशवाहा समेत कई अन्य छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में कशिश श्रीवास ने 91.33 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया। कशिश पाल, खनक कुशवाहा और प्रिया अग्रवाल सहित अन्य मेधावी छात्राएं भी सम्मानित हुईं। एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि छात्राएं देश का भविष्य हैं। उन्होंने बताया कि आज की बेटियां अंतरिक्ष तक में अपनी पहचान बना रही हैं। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्य...