जौनपुर, दिसम्बर 26 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड डोभी के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव हुआ। कार्यक्रम नन्हें बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों के योगदान को समर्पित रहा। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि बीडीओ नंदलाल कुमार, सीडीपीओ प्रशांत कुमार सिंह तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से 5-6 वर्ष के बच्चों का बाल वाटिका में नामांकन और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की। एआरपी राकेश सेठ ने निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों व प्रगति पर जानकारी दी। आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री शशिकला यादव की ओर से प्रस्तुत निपुण गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिका नम्रता सिंह, सत्यभा...