शामली, जून 16 -- अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली द्वारा मेधावी छात्र प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं संस्था के सदस्य सम्मान का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें वैश्व समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रविवार को शहर के हनुमान धाम स्थित महाराज अग्रसैन बारातघर में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली द्वारा मेधावी छात्र प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन अरविन्द संगल, गोपाल गोयल ने संयुक्त रूप से किया। उन्होने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ होती है और जब उसी समाज के छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, तो वह पूरे समुदाय के लिए गौरव का विषय बन जाता है। इसी भावना को साकार करते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा एक प्रेरणादायक और गरिमामय आयोजन मेधावी छात्र प्रतिभा अलंकार समारोह का सफलतापूर्...