लखनऊ, दिसम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए मेधावी छात्र परिषद का गठन कर दिया गया है। चयन के लिए बनी समिति ने दो चरणों में साक्षात्कार के जरिए 16 सदस्यीय छात्र परिषद को गठित किया है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर वीके शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने एमए अर्थशास्त्र की आयुषी निगम को अध्यक्ष और एमएससी एफपीपीटी की वंशिका सिंह चौहान को महामंत्री चुना गया। इसी तरह दो उपाध्यक्ष एमएससी सांख्यिकी की श्रेया वर्मा व एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी की आरूषी शर्मा बनाई गई। इसके अलावा एमए भूगोल की इला मिश्रा व एमबीए आईबी की खुशी टंडन को संयुक्त मंत्री, एमए एआईएच के हर्ष सिंह को कला संकाय प्रतिनिधि, बीएड के प्रभाकर सिंह को शिक्षाशास्त्र प्रतिनिधि और बीटेक के निहाल गुप्ता को इंजीनियरिंग संकाय का प्रतिनिधि चुना ...