आगरा, जून 13 -- प्रदेश सरकार द्वारा इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान राशि के चैक, टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। एक छात्रा को राज्य स्तर के लखनऊ में सीएम के हाथों से एक लाख रुपये का चैक दिया गया। जबकि 19 मेधावी छात्र-छात्राओं को यहां जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। गुरुवार को लखनऊ में सीएम योगी द्वारा मेधावियों को सम्मानित किया। यहां उनके कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कलेक्टेट सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, डीएम मेधा रूपम, सीडीओ सचिन, एडीएम राकेश पटेल, डीआईओएस प्रदीप मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में एक छात्र लखनऊ में, जिला स्तर पर इंटरमीडि...