विकासनगर, जून 29 -- जौनसार बावर शिक्षक समिति की रविवार को लाइन जीवनगढ़ स्थित जौनसार बावर भवन में हुई बैठक में क्षेत्र की लचर शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर की गई। वक्ताओं ने कहा कि विभागीय अधिकारी भी दुर्गम जनजाति क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं। बैठक में कालसी और चकराता ब्लॉक के बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया। समिति के अध्यक्ष केशर सिंह राय ने कहा कि जौनसार बावर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर चिंताजनक हैं। अधिकारीगण सुगम क्षेत्र तक ही अपनी नजर रखते हैं। बहुत सारे प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें एक या दो अध्यापक ही तैनात हैं। कहा कि शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था की जानी चाहिए। बताया कि जौनसार बावर शिक्षक ...