अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। केंद्र के स्कूल, साक्षरता और शिक्षा मंत्रालय की ओर से छात्रवृत्ति योजना संचालित है। राष्ट्रव्यापी छात्रवृत्ति योजना में आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा होती है। परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती है। शिक्षा सत्र 2025-26 की राष्ट्रव्यापी परीक्षा की कवायद शुरू हो गई है। प्रतियोगी परीक्षा के लिए परिषदीय, राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के आर्थिक रूप से कमजोर एवं निर्बल आय वर्ग के कक्षा आठ में पढ़ने वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर सकेंगे। बच्चों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रभारी जिला बेसिक अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा का ...