अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज एटा बाइ पास रोड अलीगढ़ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विनीत गौतम ने आने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने की शुभकामनाएं दी। अनेक टिप्स और बिना किसी भी मानसिक दबाव के बोर्ड परीक्षा कि तैयारी के लिए भी अनेक सुझाव एवं मार्गदर्शन किया। भविष्य में कॉरियर में क्या विकल्प होते हैं, क्या करना चाहिए इस पर भी संवाद किया। सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं को भी निर्देशित किया गया कि विद्यालय से इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉपर देने के लिए छात्र, छात्राओं की हरसंभव मदद करे। इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका नीरू गौतम, कॉर्डिनेटर अमन गौतम, उप प्रबंधक पूनम गौत...