मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र रामपुर तिराहा के स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गुर्जर समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिजनौर सांसद चंदन चौहान व गुर्जर समाज समन्वय समिति गुरुग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनन्तराम तंवर ने किया। कार्यक्रम में 85 मेधावी छात्र छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण देकर पुरुस्कृत किया गया। सांसद चंदन चौहान ने कहा कि इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करने से उनका आत्मविश्वास बढता है और अन्य बच्चों को भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है साथ ही अभिभावक भी अपने बच्चों को प्रेरित करते है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने संस्था के कार्यकर्ताओं से युवाओं को साथ लेकर चल...