किशनगंज, मई 18 -- किशनगंज। एक संवाददाता मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। छात्र-छात्राओं में प्रतिभा है तो उन्हें आर्थिक परेशानी से गुजरना नहीं होगा। उन्हें अब अपने सपने को पूरा करने में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं का उम्मीद ट्रस्ट उनके सपनो को पूरा करने में पूरा मदद करेगा। आप इंटर पास हैं और किसी टेक्निकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उम्मीद ट्रस्ट आपके कॉलेज फीस की पूरी जिम्मेदारी लेगा। आपको सिर्फ अपने रहने-खाने और परीक्षा शुल्क का खर्च उठाना है। बताते चलें कि बीते कई वर्षों से उम्मीद ट्रस्ट हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं के कॉलेज फीस की जिम्मेदारी लेकर उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर रहा है। उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने कहा कि कोई भी छात्र जो बारहवीं के बाद टेक्निकल डिग्री लेना ...