कन्नौज, अप्रैल 27 -- तिर्वा, संवाददाता। यूपी बोर्ड का शुक्रवार का जारी परीक्षा परिणाम में तिर्वा क्षेत्र. के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। एस0एस0पी0 इंटर काॅलेज तथा आर0एस0 पब्लिक इंटर काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। शनिवार को दोनो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य व शिक्षको ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। आर0एस0 पब्लिक इंटर काॅलेज में इंटरमीडिएट में मो0साहिल रजा व रोशनी शर्मा ने 447 अंक पाकर संयुक्त रूप से विद्यालय में पहला स्थान पाया। शालिनी ने 444 अंक पाकर दूसरा तथा सालिया ने 440 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में सत्यम व आयुष पाल ने 547 अंक पाकर संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। छात्रा ज्योति सिंह ने 541 अंक पाकर दूसरा तथा छात्रा सुहानी ने 537 अंक पा...