पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। ब्लेस्ड चिल्ड्रन होम में मेधावी छात्रों के साथ समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जिले के लगभग 25 टॉपर छात्र-छात्राओं को मंच पर पुरस्कृत किया गया। इन मेधावियों में प्रियांशी मिश्रा, फरदान खान, मोहम्मद जावेद, फातिमा हामिद, काज़िमा यूनुस, ज़ुनैरा फातिमा, प्रियाल साहू, अभिजीत कुमार, केंद्रिका राज,अनुषा जिलानी शामिल रहे। इन होनहारों ने आर्थिक और सामाजिक बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए मेधा दिखाई। ब्लेस्ड चिल्ड्रन होम के संस्थापक मोहम्मद अफ़रोज़ ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ऐसे ही बच्चों को तलाशना है, जिनके पास हुनर है पर संसााध नहीं। संस्था इन्हें निशुल्क कोचिंग, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और प्रवेश परीक्षाओं की पूरी तैयारी कराती है। समाजसेवा के प्रति समर्पित 20 प्रमुख अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। श...