लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था जैनस इनिशिएटिव ने मेधावी छात्र-छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू का आयोजन किया। यह चयन प्रक्रिया गुरुनानक डिग्री कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा पंकज कुमार श्रीवास्तव की यह संस्था उन छात्रों को तीन वर्षों तक प्रति वर्ष 12,000 रुपये की सहायता प्रदान करती है, जो 12वीं के बाद उच्च शिक्षा तो जारी रखना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी बड़ा रोड़ा बन जाती है। फिलहाल 80 छात्र इसका लाभ उठा रहे हैं। इंटरव्यू में नौ छात्रों ने अपनी परिस्थितियों और सपनों को ज्यूरी के सामने रखा। अंतिम चयन ज्यूरी के अंक और छात्रों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए किया जाएगा। नकहा ब्लॉक के ग्राम भानपुर की साधिका शर्मा प्रतिदिन 30 किमी साइकिल चलाकर पढ़ाई करती है। उसका ...