औरंगाबाद, जून 18 -- औरंगाबाद ब्लॉक मोड़ के समीप पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर मेधावी छात्र को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी गई। इंटर कॉमर्स के टॉपर रहे हर्ष राज को 30799 रुपए का चेक सौंपा गया। सरस्वती ज्ञान एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में छात्र को यह सहायता प्रदान की गई। संस्था के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा 30799 रुपए का चेक प्रदान किया गया। उनके माता-पिता को भी अंगवस्त्र, पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने की जबकि संचालन नागेंद्र केसरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, महामंत्री धनंजय जयपुरी, समाजसेवी रवीं...