लोहरदगा, जुलाई 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।सरस्वती विद्या मंदिर बोकारो में आयोजित मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह 2025 में मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा के चार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यार्थियों में द्वादश विज्ञान की छात्रा पलक कुमारी, रोशन कुमार और द्वादश कला में शिल्पा कुजूर और आकांक्षा पांडेय शामिल हैं। कालेज की प्रभारी आचार्य प्रीति कुमारी गुप्ता को कालेज की इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद पांडेय, विद्वत परिषद के सभी महानुभाव, अभिभावक, आचार्य ने विद्यार्थियों को ढ़ेर सारी शुभकामन...