श्रावस्ती, मई 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विद्यालय में मेधावी छात्र व अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया और छात्रों को छुट्टी के दिनों में नियमित पढ़ाई करते रहने को प्रेरित किया गया। हरिहरपुर रानी विकास क्षेत्र के बाबा गुरु सरन दास बुद्ध सागर मिश्र शिक्षण संस्थान रामपुर ककरा में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं व अभिभावकों को सम्मानित किया। इसके साथ ही छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध राम वर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करना बेहद महत्वपूर्ण है। मेधावी छात्रों को आगे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प...