कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। सरदार पटेल पब्लिक स्कूल नौबस्ता में वार्षिकोत्सव ''रेनबो'' और मेधावी छात्र-छात्राओं के अलंकरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल ललिताभं रामा कृष्णन ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं जिनमें पर्यावरण संरक्षण, भारत की उपलब्धि, और विविधता में एकता का प्रदर्शन शामिल था। विशिष्ट अतिथि राजाराम पाल ने मेधावी छात्रों को मेडल प्रदान किए। आईएससी में अंशिका अवस्थी, योगिता यादव, और दीपक पाण्डेय ने प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। आईसीएसई में हर्षित कुमार, मयंक यादव और मानसी कुशवाहा ने प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...