कौशाम्बी, अप्रैल 28 -- कड़ा ब्लॉक के अम्बाई बुजुर्ग गांव स्थित महादेव सिंह बाल कन्या इंटर कालेज में टॉपर बच्चों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय शिक्षकों द्वारा उनका उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के सपने दिखाये गये। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद से जिले प्रत्येक कालेजों में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन लगातार हो रहा है। इस क्रम में सोमवार को अम्बाई बुजुर्ग गांव स्थित महादेव सिंह बाल कन्या इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस दौरान यूपी बोर्ड क़ी हाईस्कूल परीक्षा ...