श्रीनगर, सितम्बर 14 -- देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की पहल पर इस वर्ष भी मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन यात्रा पर भेजा जाएगा। 25 अक्तूबर को कीर्तिनगर से देवप्रयाग और कीर्तिनगर ब्लॉक के 85 छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण के लिए गुजरात के अहमदाबाद रवाना होंगे। विधायक कंडारी ने बताया कि यह लगातार आठवां वर्ष है जब वह इस प्रकार का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस यात्रा में छात्रों को ऐतिहासिक, धार्मिक और औद्योगिक स्थलों जैसे साबरमती आश्रम, स्टेचू ऑफ यूनिटी और आईआईटी गांधीनगर का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही छात्र अहमदाबाद के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान छात्र ऋषिकेश में गंगा आरती, मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा अध्यक्ष से भी रूबरू होंगे। कंडारी ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और नेतृत्व क्षम...