समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- विभूतिपुर। उच्च माध्यमिक विद्यालय पतैलिया के सभागार में मंगलवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिंशू कुमार ने की। संचालन शिक्षाविद् बाबू प्रसाद शर्मा ने किया। मौके पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व ऊर्जा सचिव एवं आर.वी. शाही एजुकेशन संस्था के संस्थापक राम विनय शाही ने मैट्रिक परीक्षा के टॉपर रितेश कुमार एवं सजनी कुमारी को बीस बीस हजार की प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र, मेमेंटो एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. शीला राय एवं शिक्षाविद् रेखा कुमारी की ओर से मैट्रिक के विभिन्न विषयों में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले ...