बागपत, मार्च 4 -- श्रीराम इंटर कॉलेज पुसार कान्हड का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को श्रीराम इंटर कॉलेज का परीक्षाफल की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. राजीव तोमर ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की घोषणा की तथा अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने कॉलेज की पूर्व वर्षों की उपलब्धियां के बारे में बताया तथा अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को सोशल मीडिया व फोन से दूर रखने में सहयोग करें। एडमिन प्रदीप तोमर ने छात्रों व अभिभावकों को खेल एकेडमी के संबंध में जानकारी दी। वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा एक में साया ने प्रथम,वृंदा ...