रुद्रपुर, फरवरी 23 -- सितारगंज, संवाददाता। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल ने रविवार को वार्षिक शत प्रतिशत स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया। इसमें छात्रों को उनकी शैक्षणिक क्षमता के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर दिया गया। इस परीक्षा में वे छात्र जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अगले एक वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 80, 50 और 30 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यहां अभिभावकों के लिए एक विशेष लैटरल थिंकिंग कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने बच्चों की शिक्षा और मानसिक विकास में अभिभावकों की भूमिका, विज्ञान और उससे जुड़े कॅरियर विकल्पों की जानकारी, वाणिज्य क्षेत्र में उपलब्ध कॅरियर वि...