जहानाबाद, अगस्त 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में टैब की महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि गरीब और मेधावी छात्रों की पढ़ाई में टैब काफी सहायक साबित होगा। छात्र-छात्राएं इसके माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने की दिशा में अग्रसर होंगे। उनका शैक्षणिक भविष्य उज्ज्वल होगा। यहां आयोजित एक समारोह में ऊक्त बातें सांसद ने छात्र - छात्राओं के बीच टैब का वितरण करते हुए कही। राजद सांसद के विशेष अनुरोध पर उड़ीसा की सामाजिक संस्था दीप ज्योति के द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्र एवं छात्राएं, जो सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करते हैं उनके बीच सांसद के द्वारा जहानाबाद में 100 टैव का वितरण छात्र -छात्राओं के बीच किया गया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी सुबोध कुमार, आशुतोष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह य...